tara
Published :
Follow Us
Bihar Police Vacancy 2025

Bihar Police Vacancy 2025: अगर आप बिहार में दरोगा बनने का सपना देख रहे है। तो CSBE (Central Selection Board Constable) की ओर से 19838 पदों पर पुलिस कांस्टेबल की बंपर भर्ती आ गई है। Bihar Police Bharti 2025 के बारे में सिलेक्शन प्रक्रिया, अप्लाई कैसे करें? अप्लाई करने के अंतिम तिथि क्या है? सैलरी कितनी है? सभी प्रकार की जानकारी जानना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

Bihar Police Bharti 2025

12th पास बिहार राज्य के विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) की ओर से बिहार पुलिस में 19838 पदों पर नई सिपाही भर्ती का आवेदन फॉर्म शुरू कर दिया गया है। जिसमें सभी केटेगरी वाइज अलग-अलग पदों की संख्या रखी गई है।

Bihar Police Vacancy 2025 Highlight

RecruitmentBihar Police Bharti 2025
OrganizationCSBE (Central Selection Board Constable)
Post NameBihar Police Constable
Salary21700-69100 Rs Per Month
Total Posts19838
Job LocationBihar
Apply ModeOnline
Job CategoryGovt. Job
Official Websitewww.csbc.bih.nic,in

Bihar Police Vacancy 2025 Online Apply Date

बिहार पुलिस कांस्टेबल के ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। आवेदन फॉर्म 18 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक केंद्रीय चयन पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन दो चरणों में पूरा होगा पहले चरण विद्यार्थी को रजिस्ट्रेशन करना होगा। व दूसरे चरण में एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा फॉर्म भरते समय इस बात का ध्यान रखें, की मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना अनिवार्य है।

Bihar Police Constable Application Fees

Category WiseApplication Fees
GEN, OBCRs. 675
SC, ST, EBC Rs. 180

Bihar Police Vacancy 2025 Notification PDF

Bihar Police Constable के लिए 19838 पदों पर नई सिपाही भर्ती निकल गई है। जिसमें से महिला अभ्यर्थियों को लिए 6717 पदों पर क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा।
19838 पदों में से सामान्य श्रेणी (GEN) के लिए 7935 पद , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 1983 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 2381 पद , अनुसूचित जाति (SC) के लिए 3174 पद , अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 199 पद , अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 3571 पद, और ट्रांसजेंडर के लिए 53 पद सहित पिछला वर्ग की महिलाओं के लिए 595 पद व स्वतंत्रता सेनानी के लिए 397 पद आरक्षित है। बाकी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in से फुल नोटिफिकेशन डाउनलोड करें।

CSBC Bihar Police Vacancy 2025 Important Date

EventDates
Bihar Police Constable Notification Date11 March 2025
Bihar Police Constable Starting Apply Date18 March 2025
Bihar Police Constable Last Date Apply18 April 2025

Bihar Police Vacancy 2025 Eligibility Criteria

बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए क्वालिफिकेशन 12th पास चाहिए। और इसी के साथ ही आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 25 साल तक होनी चाहिए। व भारतीय संविधान आरक्षण के अनुसार अलग-अलग वर्गों को छूट दी गयी है।

शारीरिक मापदंड में लंबाई के लिए अनारक्षित और पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए 165 सेंटीमीटर लंबाई चाहिए। तथा एससी-एसटी पुरुष वर्ग के लिए 160 सेंटीमीटर और सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 155 सेंटीमीटर लंबाई चाहिए।

पुरुषों के लिए सीना की बात करें तो, अनारक्षित और पिछड़ा वर्ग के लिए बिना फुलाए सीना 81 सेंटीमीटर तथा फूलाने के बाद 87 सेंटीमीटर सीना चाहिए। और अत्यंत पिछड़ा वर्ग बिना फुलाए 81 सेंटीमीटर , फुलाने के बाद 87 सेंटीमीटर व एससी/एसटी वर्ग के लिए सीना बिना फुलाए 84 सेंटीमीटर, फुलाने के बाद 84 सेंटीमीटर चाहिए।सभी वर्ग की महिलाओं के लिए वजन न्यूनतम 48 किलोग्राम चाहिए।

NOTE: अन्य मापदंड जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें ।

Bihar Police Constable Salary Per Month

बिहार पुलिस कांस्टेबल की Per Month Sallery 7th pay कमीशन के अनुसार Basic Pay 21700 से 69100 रुपये के बीच Per Month होती है। इसी के साथ ही कुछ Allowance भी मिलते हैं, जैसे Dearness Allowance (DA), Uniform Allowance, Medical Aid, Vehicle Allowance & Ration Money Allowance etc. अगर InHand सैलेरी की बात करें तो 30000 से 40000 के रुपये बीच होती है।

Bihar Police Constable Selection Process 2025

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होती है। पहले चरण में विद्यार्थी को लिखित परीक्षा में शामिल होना पड़ता है. जिसमें 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाते हैं, सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है। तथा गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाता है।

इसमें प्राप्त अंकों के आधार पर कुल पदों के हिसाब से 5 गुना अभ्यर्थियों को पास किया जाता है. और दूसरा चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. तत्पश्चात जो फिजिकल टेस्ट में पास हो जाता है. उसका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है, फिर अभ्यर्थी को राज्य में जिला स्तर पर पोस्टिंग दे दी जाती है।

CSBC Bihar Police Form Fill Up Documents Required

बिहार पुलिस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी।

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • होमगार्ड प्रमाण पत्र
  • 12th क्लास की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर और अंगूठे की फोटो

Bihar Police Constable 2025 अप्लाई कैसे करें?

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती फॉर्म अप्लाई करने वाले विद्यार्थी नीचे दी गई आसन “Step By Step” को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको Apply Online Recruitment for the Post of Constable in Bihar Police के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके समक्ष आवेदन फॉर्म की रजिस्ट्रेशन डिटेल मांगेगा जिसे ध्यानपूर्वक आपको भरना होगा।
  • लोगिन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
  • अब आपके समक्ष दस्तावेज अपलोड करने का विकल्प आया होगा साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अंत में आपको एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेवे।

FAQ

बिहार पुलिस में कितना मार्क्स चाहिए?

बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सभी आरक्षित वर्गों के लिए अलग-अलग पासिंग मार्क्स चाहिए।


पुलिस में नौकरी कितने साल की होती है?

सामान्यतः बिहार पुलिस में 30 से 35 साल की सर्विस होती है.और सभी आरक्षित वर्गों के अनुसार मापदंड अलग-अलग है।

READ MORE: Bihar Board 12th Result 2025

READ MORE: Bihar Board 10th Result 2025

Hello. My Name is Tarachand Meena from Dausa, Rajasthan. Currently I am Pursuing Msc in Agronomy From Rmpsu Aligarh UP. I specialize in providing 2 years of experience in the education sector, I manage the Jansoochna.com website, focusing on education and government jobs.

Leave a Comment